कम बजट में घूमना चाहते है हरिद्वार? ऐसे करें एक्सप्लोर

Zee News Desk
Jun 26, 2024

हर की पौड़ी

गंगा किनारे इस जगह पर भगवान विष्णु ने अपने पदचिह्न छोड़े थे. इस घाट पर जाने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है.

ढेरों प्राचीन मंदिर

यहां मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर और माया देवी जैसे कई मंदिर हैं. यहां आप बिलकुल फ्री में दर्शन कर सकते हैं.

देसी स्ट्रीट फूड

हरिद्वार का स्वादिष्ट खाना भी काफी फेमस है. यहां समोसे, कचौड़ी, जलेबी, रबड़ी जैसे लोकल फूड किफायती दामों में मिल जाते हैं.

गंगा आरती

हरिद्वार की खूबसूरती वहां की आस्था और भक्ति से झलकती है. यहां शाम के वक्त आप यहां गंगा आरती देख सकते हैं.

आश्रम

प्रेम नगर आश्रम, सप्त ऋषि आश्रम जैसे कई ऐसे आश्रम या मठ हैं जहां आप बिलकुल फ्री में रह सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story