बैग पैक करें और इस वीकेंड घूम लें हिमाचल के ये हिल स्टेशन

Zee News Desk
Jun 19, 2024

ये जगहें आप आसानी से घूम सकते हैं और कम बजट में.

चैल

ये हिल स्टेशन अपनी शांति के लिए प्रसिद्ध है. ये जगह विश्व के सबसे ऊंचे क्रिकेट मैदान का घर है.

कुफरी

शिमला के पास मौजूद छोटा सा शहर जो पहाड़ों पर बसा है. यहां आपको प्रकृति की सुंदरता देखने को मिलेगी. साथ ही स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं.

पालमपुर

यहां आप खूबसूरत चाय बागान घूम सकते हैं. पालमपुर में आपको देवदार के जंगलों की शांति का अनुभव कर सकते हैं.

तीर्थन घाटी

तीर्थन घाटी अपने झरनों, नदियों और सुंदर पहाड़ियों की वजह से प्रकृति प्रेमियों के लिए पसंदीदा जगह है.

नारकंडा

नारकंडा शांत शहर है जहां से हिमालय पर्वत के मनोरम दृश्य दिखाई देते हैं. गर्मियों में यहां सेब के बगीचे बेहद खूबसूरत लगते हैं.

कल्प

कल्प किन्नौर जिले में स्थित है. यहां से कैलाश पर्वतमाला साफ दिखाई देती है जो कि बहुत ही मनोरम दृश्य है. यहां भी आपको सुंदर सेब के बगीचे देखने को मिलेंगे.

जीभी

जीभी उन लोगों के लिए बिलकुल ठीक जगह है जो नदियों, जंगलों और लकड़ी से बने घरों में कुछ समय बिताना चाहते हैं. यहां आप काफी एकांत का अनुभव कर पाएंगे.

नग्गर

ये जगह अपने प्राचीन मंदिरों और महलों के लिए जाना जाता हैं. यहां आपको प्रकृति की गोद में शांति का अनुभव होगा.

VIEW ALL

Read Next Story