सहारनपुर में घूमिए ये 7 जगह, मानसून में हो जाती हैं खास
Zee News Desk
Jul 09, 2024
शालीमार बाग
शालीमार बाग सहारनपुर का फेमस पार्क है. यहां की प्राचीन मीनार और बाग बेहद खूबसूरत हैं. इसे नवाब शालीमार अली खान द्वारा बनवाया गया था.
सहारनपुर म्यूजियम
प्राचीन और सांस्कृतिक विरासत को जानने के लिए आपको सहारनपुर म्यूजियम जरूर घूमना चाहिए. यहां आप शहर की प्राचीनता के बारे में जान सकेंगे.
कंपनी गार्डन
सहारनपुर का कंपनी गार्डन भी काफी फेमस है. यहां आप अकेले या फिर फैमिली के साथ भी नेचर ब्यूटी का मजा ले सकते हैं.
पांडव की सराय
सहारनपुर में पांडव की सराय भी आपको जरूर घूमना चाहिए. यह एक धार्मिक स्थल होने के साथ साथ खूबसूरती के लिए भी फेमस है. यहां आप महाभारत काल से जुड़ी जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे.
गुलाब बाग
अगर आपको फूल काफी पसंद हैं, तो आप गुलाब बाग जरूर घूमें. यहां आपको कई तरह के फूल देखने को मिलेंगे.
गालिबुरा
सहारनपुर की यह जगह काफी रोमांचक है. यहां कई प्राचीन मंदिर है. शालीमार बाग के पास स्थित यह जगह टूरिस्ट को काफी भाती है.
कोमल हिल
सहारनपुर का कोमल हिल भी काफी फेमस है. एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह जगह काफी पसंदीदा है.