टिहरी डैम के पास इन जगहों की खूबसूरती में खो जाएंगे, एक बार जरूर घूमें!
Zee News Desk
Jul 30, 2024
टिहरी गढ़वाल
टिहरी डैम उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है. इसके आसपास आप बेहद मन मोहक जगहों पर घूम सकते हैं.
देवप्रयाग
देवप्रयाग टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित है. यहां पर आपको अलकनंदा और भागीरथी नदी का खूबसूरत संगम देखने को मिलता है.
केंपटी फॉल
टिहरी डैम से इस फेमस वाटरफाल की दूरी लगभग 90 किलोमीटर है. यहां पर आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
नरेंद्र नगर
इस जगह का अपना ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व है. नरेंद्र नगर एक समय पर टिहरी गढ़वाल की राजधानी हुआ करता था.
सुरकंडा देवी मंदिर
सुरकंडा देवी टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक हिंदू मंदिर है. इसकी दूरी धनौल्टी हिल स्टेशन से मात्र 8 किलोमीटर है. यहां पर आप हाइकिंग का भी मजा ले सकते हैं.
नाग टिब्बा
यह जगह ट्रेकिंग के लिए फेमस है, जिसकी दूरी 19 किलोमीटर है. नाग टिब्बा की समुद्र तल से ऊंचाई 9915 फीट है.
बूढ़ा केदार
एक मान्यता है कि यहां दर्शन करने से सारे पाप मिट जाते हैं. इस मंदिर में तीन बड़े बड़े त्रिशूल है जो धरती, आकाश और पाताल शक्ति के नाम से जाने जाते हैं.
डोबरी चांठी पुल
यह देश का सबसे लंबा झूली पूल है, जिसकी लंबाई 725 मीटर है. इस पुल को गुप्ता एंड कंपनी द्वारा बनाया गया है.
बेहतरीन एक्सपीरियंस
टिहरी डैम के पास इन जगहों को एक्सप्लोर करके आप एक अनोखा एक्सपीरियंस करेंगे.