ताज महल के साथ ही एक्स्प्लोर करें आगरा के पास बसी ये 7 खूबसूरत जगह, दिल हो जाएगा गार्डन गार्डन

Zee News Desk
Jul 16, 2024

फतेहपुर सिकरी

मुगल बादशाह अकबर द्वारा निर्मित-फतेहपुर सीकरी फतेहपुर सीकरी आगरा का सबसे सुंदर टूरिस्ट है. यहां आप आधे घंटे की ड्राइविंग कर पहुंच सकते हैं. आगरा से फतेहपुर सिकरी की दूरी 36 किलोमीटर है. यहां बुलंद दरवाजा, जोधाबाई पैलेस, शेख सलीम चिश्ती की दरगा, जामा मस्जिद, ख्वाबाग और दीवान-ए-खास आप घूम सकते हैं.

भरतपुर

ये जगह नेचर लवर्स और बर्ड लवर्स की पहली पसंद है. भरतपुर मुख्य रूप से केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान या भरतपुर पक्षी अभयारण्य के लिए जाना जाता है. यह जगह फोटोग्राफी के लिए बहुत फेमस है. आगरा से भरतपुर 52 किमी दूर है.

मथुरा और वृन्दावन

आगरा से मथुरा 57 किमी दूर है और वृन्दावन 75 किमी. ये दोनों जगह आराध्य श्री कृष्ण और राधा की कहानियों से भरे हुए हैं. यहां हर साल लाखों लोग अपना समय बिताने जातें हैं. आगरा के पास घूमने कल िये ये जगह एकदम बेस्ट ऑप्शन होगा.

रणथंभौर

रणथंभौर अपने यहां पाए जाने वाले बाघों के लिए जाना जाता है. हरी पहाड़ियों और प्रकृति के बीच समय बिताने के लिए आगरा के पास बसी ये जगह आपकी पहली पसंद होनी चाहिए. आगरा से इसकी दुरी 197.8 किमी है.

खजुराहो

यूनेस्को विश्व धरोहर में शामिल ये जगह मध्य प्रदेश में स्थित है. यह मंदिर भारतीय सांस्कृतिक और कलात्मक के बेहतरीन उदहारण है. आप यहां चतुर्भुज मंदिर, और कंदरिया महादेव मंदिर भी घूम सकते हैं. आगरा से खजुराहो की दूरी लगभग 432 किमी है.

लखनऊ

गोमती नदी के किनारे स्थित नवाबों का ये शहर अपने रहन-सहन और सुंदर इमारतों के लिए जाना जाता है. रूमी दरवाजा, रेजीडेंसी, और बड़ा इमामबाड़ा यहां के फेमस टूरिस्ट स्पॉट हैं. आगरा से लखनऊ की दूरी करीब 335 किमी है.

जयपुर

गुलाबी शहर के नाम से मशहूर राजस्थान की ये जगह आगरा से घूमने के लिए सबसे बेस्ट होगी. यहां आप हवा महल, आमेर किला, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस जैसे बेहद ही खूबसूरत इमारतों को देख सकते हैं. आगरा से जयपुर की दूरी लगभग 240 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story