वीकेंड में घूमें तीन सागरों का संगम कन्याकुमारी, सुहावनें बीच और मंदिरों को भी करें एक्सफ्लोर

Zee News Desk
Aug 12, 2024

विवेकानंद रॉक मेमोरियल

टूरिस्ट के लिए बेस्ट प्लेस हैं. साथ ही यहां पर विवेकानंद मंडपम और श्रीपाद मंडपम भी है.

कन्याकुमारी बीच

भीड़ भाड़ से दूर शांति के कुछ पल बिताने के लिए ये बीच सबसे बेस्ट है. यहां पर आप सूर्योदय और सूर्यास्त का शानदार नजारा देख सकते है.

तिरुवल्लुवर की मूर्ति

विवेकानंद रॉक मेमोरियल से सटी हुई मूर्ति है. जिसकी बनावट दूर से ही देखने में बेहद खूबसूरत लगता है.

सुनामी स्मारक

हिंद महासागर में आए भूकंप और सुनामी में मारे गए हजारों लोगों की याद में बना है.

थिरपराप्पु वाटरफॉल

कन्याकुमारी का सबसे खूबसूरत फॉल है. ये जगह पिकनिक स्पॉट के लिए बेस्ट है.

थानुमलयन मंदिर

त्रिमूर्ति के नाम से फेमस हैं यह इस मंदिर में ब्रह्मा, विष्णु और शिव के लिए बनाया गया है.

सूर्यास्त बिंदु

खूबसूरत वातावरण के बीच में कुछ पल सुकून के बिताना चाहते है. और शाम के टाइम डूबते सूरज का नजारा शानदार दिखाई देता है.

VIEW ALL

Read Next Story