सूरत के आस-पास एक्सप्लोर करें ये खूबसूरत जगहें, फैमिली संग बना लें प्लान

Zee News Desk
Nov 13, 2024

सुवाली बीच

यह बीच सूरत से महज 20 किमी की दूरी पर स्थित है. यह जगह पिकनिक और शांत वातावरण में सुकून के पलों को बिताने के लिए परफेक्ट है.

डुमास बीच

यह बीच सूरत से महज 24 किमी दूर है. बेहद खूबसूरत नजारे और ठंडी हवाएं आपका मन मोह लेंगी.

बारडोली

यह जगह सूरत से सिर्फ 33 की दूरी पर है. यहां कई मंदिर और शांत वातावरण हैं. यहां आप चैन और सुकून के पल बिता सकते हैं.

दभारी बीच

यह बीच सूरत से 33 किमी की दूरी पर है. यह जगह फुटबॉल और क्रिकेट के लिए पसंद किया जाता है.

दांडी बीच

यह बीच पिकनिक स्पॉट के लिए फेमस है. यहां की ठंडी समुद्री हवाएं और शानदार नजारे आपको मन मोह लेंगे.

सरदार पटेल म्यूजियम

इस म्यूजियम को विंचेस्टर म्यूजियम के नाम से भी जाना जाता है. इस म्यूजियम में आप रेशमी वस्त्र, हाथीदांत जैसे कई चीजें देख सकते हैं.

सरथाणा नेचर पार्क

यह जगह शहर से सिर्फ 10 की दूरी पर है. आप यहां शेर, हिमालयी भालू, रॉयल बंगाल टाइगर, जैसे जानवरों को देख सकते हैं.

जगदीशचंद्र बोस एक्वेरियम

इस एक्वेरियम में गुजरात के मुहाने से मछलियों की लगभग सौ से ज्यादा प्रजातियां देखने को मिलेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story