सुंदर पहाड़ियों के नजारे देखने के साथ ही हिमाचल की वादियों में छिपी हैं ये खास जगहें, जरूर करें एक्सप्लोर
Zee News Desk
Nov 05, 2024
पहाड़ो के शौकीनों के लिए हिमालय की ये जगहें सबसे बेस्ट है, यहां के शानदार नजारों की हर कोई तारीफ करता है, आप भी जरूर विजिट करें.
शिमला
खूबसूरती की बेमिसाल है शिमला जो की एक पहाड़ी शहर है, यहां पर आप विक्टोरिया टाउन, रिज और मॉल रोड का मजा ले सकते है.
मनाली
मनाली अपनी सुदंरता और प्राकृतिक नजारो के लिए लोगों के बीच काफी जाना जाता है, यहां पर आप रोहतांग पास, सोलंग घाटी, हड्डी नाला और वशिष्ठ कुंड जैसी जगहों पर जा सकते हैं.
धर्मशाला
धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का तीर्थस्थल है, यहां आप डालाई लामा मंदिर, मैक्लोडगंज, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम और नगर कोट जैसी जगहों की सैर कर सकते है.
कुफरी
कुफरी शिमला के पास एक छोटा सा हिल स्टेशन है, यहां आप स्कीइंग, घुड़सवारी और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों का मजा ले सकते हैं.
खज्जियार
खज्जियार को भारत का स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है, यहां आप खज्जियार झील, खज्जियार घाटी और खज्जियार गांव जैसी जगहों पर विजिट कर सकते है.
स्पिति घाटी
हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊंची घाटियों में से है, यहां आप लाहौल स्पिति राष्ट्रीय उद्यान, किकेईर गांव और ताबो मठ जैसी जगहों पर जा सकते हैं.
कसौली
कसौली शिमला से थोड़ी दूर एक छोटा सा हिल स्टेशन है, यहां आप मॉल रोड, गिब्लेट हिल और क्राइस्ट चर्च जैसी जगहों की सैर कर मजा ले सकते है.