दार्जिलिंग की ये जगहें हैं बेहतरीन, एक बार जरूर करें विजिट

Aug 02, 2024

कलिम्पोंग

दार्जिलिंग का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन है. जहां पर रंगीन नदी के संगम का शानदार नजारा देख सकते है.

मिरिक झील

दार्जिलिंग की पहाड़ियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह है. यहां पर सेब के बगीचे, चाय के बागान और देवदार के जंगल है.

कुर्सियांग

कुर्सेओंग अपने व्यू पॉइंट ईगल क्रैग के लिए फेमस है, जहां से माउंट कंचनजंगा और दक्षिणी मैदानों का नज़ारा देख सकते है.

घूम मठ

दार्जिलिंग शहर के केंद्र से 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह मठ बाहर और अंदर दोनों ही तरफ से बेहद खूबसूरत है.

बतासिया लूप

दार्जिलिंग के शहर के केंद्र से सिर्फ 5 किमी दूरी पर है. यहां पर आप सुंदर नजारों के साथ पिकनिक का मजा ले सकते है.

दार्जिलिंग शांति पैगोडा

दार्जिलिंग शांति पैगोडा शहर से सिर्फ़ 1 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां पर शहर की शांति और सुकून का मजा ले सकते है.

लेपचाजगत

दार्जिलिंग के नज़दीक और खूबसूरत गाँव है जो एक बेहतरीन ऑफ-बीट लोकेशन है जहां आप कुछ समय बिता सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story