भोपाल से बस 60 किमी की दूरी पर हैं ये जगहें, इसी वीकेंड जाने का बना लें प्लान

Zee News Desk
Jul 28, 2024

भीमबेटिका

भोपाल से लगभग 45 किमी कि दूरी पर यह जगह है. यहां पर भारत की सबसे पुरानी ज्ञात शैल कला है, जो लोगों को बेहद पसंद है.

भोजपुर मंदिर

भोपाल से 30 किलोमीटर की दूरी पर बेतवा नदी के पास में है. जो भगवान शिव को समर्पित है.

रातापानी वन्यजीव अभयारण्य

भीमटेक से 8 किमी और भोपाल से 51 किमी दूर पर हैं. यहां पर पहाड़ियां, पठार जो मानसून के समय में और भी ज्यादा खूबसूरत हो जाते है.

हलाली बांध और जलाशय

भोपाल से 39 किमी की दूरी पर स्थित एक फेमस पिकनिक स्थल हैं. जो लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह है.

सांची

भोपाल से 46 किमी कि दूरी पर स्थित लोकप्रिय स्थल हैं.जो बौध्द स्मारकों के लिए दुनियाभर में फेमस है.

रायसेन किला

सांची से 24 किमी और भोपाल से 44 किमी की दूरी पर रायसेन किला है. जो 1500 फीट से ज्यादा ऊंची पहाड़ी पर बना हुआ है.

सोनारी बौध्द स्पूत

भोपाल से 40 किमी की दूरी पर सोनारी बौध्द स्पूत है जो चार फीट ऊंचे चबूतरे पर बना है.

VIEW ALL

Read Next Story