जयपुर से 5 घंटे दूरी पर बसी है ये जगह, आलीशान महल के साथ दिखेंगे ये अद्भुत नजारे

Zee News Desk
Nov 29, 2024

राजस्थान अपनी खूबसूरती और ऐतिहासिक जगहों के लिए काफी मशहूर है. लेकिन यहां बसी यह जगह सबके दिलों में बस गई है.

थार रेगिस्तान के बीचों-बीच मौजूद बीकानेर को राजस्थान का दिल कहते हैं. बीकानेर राजस्थान के चुनिंदा और सबसे शानदार पर्यटन स्थलों में आता है.

अगर आप भी बीकानेर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें.

जूनागढ़ किला

बीकानेर का यह किला एक शानदार संरचना है जिसके चारों ओर बीकानेर शहर बसा हुआ है. इस किले का निर्माण 20वीं शताब्दी में किया गया था.

करणी माता मंदिर

करणी माता मंदिर को ‘चूहा मंदिर’ नाम से भी जाना जाता है. यह मंदिर बीकानेर से 30 किमी की दूरी पर बना हुआ है जो 600 साल पुराना है. इस मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते है.

गजनेर पैलेस

यह पैलेस एक झील के किनारे स्थित है. जो लोगों के बीच अब काफी फेमस हो गया है. यहां पर फैमिली के साथ बोटिंग से लेकर रेगिस्तानी सफारी तक का मजा उठा सकते हैं.

लालगढ़ पैलेस

इस पैलेस का निर्माण बीकानेर के महाराजा, महाराजा गंगा सिंह के लिए 1902 और 1926 के बीच किया गया था. इसके अंदर की साज-सज्जा को देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है.

रामपुरिया हवेली

बीकानेर शहर अपनी हवेलियों के लिए जाना जाता है. इस हवेली का निर्माण 19वीं सदी में धनी व्यापारियों ने करवाया था.

सूरसागर झील

यहां आसपास घूमने के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक सूरसागर झील है. जहां जाकर आप आराम कर सकते है. यहां का प्राकृतिक नजारा देख आप उसी की शांति में डूब जाएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story