झांसी से 35 किमी की दूरी पर बसा है ये खूबसूरत शहर, नजारा देखते ही दीवाने हो जाएंगे लोग

Zee News Desk
Dec 17, 2024

मध्य प्रदेश में बसा यह सुंदर शहर न केवल देश बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध है.

इस शहर को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल और राजाराम की नगरी ओरछा के नाम से जाना जाता है. इस जगह पर घूमने के लिए लोग बड़ी दूर दूर से आते है.

अगर आप भी ओरछा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन जगहों पर जाना न भूलें.

राजाराम मंदिर

ओरछा में स्थित राजाराम मंदिर भक्ति और आस्था का प्रतीक है. जहां लाखों का संख्या में लोग भगवान राम के दर्शन करने के लिए आते हैं. इस मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी में हुआ था.

चतुर्भुज मंदिर

बेतवा नदी के सामने पहाड़ी पर स्थित चतुर्भुज मंदिर ओरछा की वास्तुकला को दर्शाता है. इस मंदिर का निर्माण 17वीं शताब्दी राजा मधुकर सिंह द्वारा किया गया था.

राजा महल

16वीं शताब्दी में राजा वीर सिंह देव द्वारा निर्मित यह राजसी महल बुंदेला राजाओं के शाही निवास के रूप में प्रसिद्ध था. इसके विशाल परिसर में कई देवी देवता विराजमान है.

फूलबाग

18वीं शताब्दी में राजा उदय सिंह द्वारा निर्मित इस विशाल परिसर में कई हिंदू देवी देवता विराजमान है. यहां की सजावट हरे-भरे फूल, पेड़ और फव्वारे के साथ की गई है.

लक्ष्मीनारायण मंदिर

धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित यह मंदिर ओरछा की वास्तुकला विरासत का एक रत्न है. इस मंदिर का वातावरण एकदम शांत और सुकून भरा है.

बेतवा नदी

ओरछा में बहती बेतवा नदी में आप परिवार और दोस्तों के साथ बोटिंग का लुत्फ उठा सकते है. इसके अलावा यहां बैठकर आप पिकनिक भी बना सकते हैं.

ओरछा फोर्ट

यह ओरछा में घूमने के लिए ऐतिहासिक स्थानों में से एक है जो भारतीय वास्तुकला को फिर से परिभाषित करता है. इस किले के हर कोने को अनूठी नक्काशी से सजाया गया है.

VIEW ALL

Read Next Story