फरीदाबाद में चाहिए हिल स्टेशन वाला फील, तो जरूर घूम लें ये खूबसूरत जगहें
Zee News Desk
Nov 20, 2024
सूरजकुंड झील
फरीदाबाद की सूरजकुंड झील न सिर्फ बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है, बल्कि यहां हिल स्टेशन वाला फील भी आएगा.
शिरडी साईं बाबा मंदिर
फरीदाबाद में शिरडी साईं बाबा मंदिर में भी दर्शन के लिए जरूर विजिट करें.
राजा नाहर सिंह पैलेस
हरियाणा के फरीदाबाद में राजा नाहर सिंह पैलेस काफी ऐतिहासिक है, जिसे। बल्लभगढ़ फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है.
नाहर सिंह क्रिकेट स्टेटियम
फरीदाबाद में एक अच्छा स्टेडियम भी है, जिसे नाहर सिंह क्रिकेट स्टेटियम के नाम से जाना जाता है.
धौज झील
हरियाणा के फरीदाबाद की धौज झील पर टूरिस्ट को रॉक क्लाइंबिंग और ट्रैकिंग का मजा मिलेगा.
बड़खल झील
फरीदाबाद की बड़खल झील बर्डवॉचिंग और बोटिंग की वजह एसडी टूरिस्ट को खूब पसंद आती है.
बाबा फरीद का मकबरा
फरीदाबाद में बाबा फरीद का मकबरा भी है, जो कव्वाली के लिए जाना जाता है.
VIEW ALL
राजकोट के पास बसा है बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन, नजारों से नहीं हट पाएगी नजर
Read Next Story