श्रावस्ती की ये जगह हैं बेहद खूबसूरत, प्राचीन इतिहास की देती हैं झलक
Zee News Desk
Jul 11, 2024
श्रावस्ती उत्तर प्रदेश का ऐतिहासिक और धार्मिक शहर, जो बौद्ध धर्म के लिए विशेष महत्व रखता है.
जेतवन विहार
ये भगवान बुद्ध के निवास स्थानों में से एक है, जहां उन्होंने अपने जीवन के 24 साल बिताए और कई उपदेश दिए. यहां पर बुद्ध की अनेक मूर्तियां देखने को मिलते हैं.
अंगुलिमाल स्तूप
ये स्तूप अंगुलिमाल की कथा से जुड़ा है, जो एक कुख्यात डाकू से बौद्ध भिक्षु बना था. ये जगह बौद्ध धर्म की करुणा का प्रतीक है.
महा व्रज मंडल
ये जगह बौद्ध धर्म के कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थानों का समूह है, जिसमें भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े महत्वपूर्ण घटनाओं की जगह शामिल हैं
शोभनाथ मंदिर
ये जैन धर्म का प्रमुख स्थान है, जहां भगवान संभवनाथ की जन्मस्थली है. यहां कई प्राचीन मूर्तियां और शिलालेख देखने को मिलते हैं.
अन्हात नाथ स्तूप
ये स्तूप भी बौद्ध धर्म की महत्वपूर्ण जगह है और बौद्ध धर्म के इतिहास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है.
जेतवन मठ
जेतवन मठ श्रावस्ती में है, जहां भगवान बुद्ध ने अपने जीवन के 24 साल बिताए और अनेक उपदेश दिए. ये बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए पवित्र स्थान है
ओरंगजेब मस्जिद
ये मस्जिद मुगल शासक औरंगजेब के शासनकाल में बनाई गई थी. ये कला का उत्कृष्ट उदाहरण है और टूरिस्टों को अट्रैक्ट करती है.