विदेशों में भारत के ये 8 Tourist Places हैं सबसे फेमस, दूर दूर से विदेशी आते यहां घूमने

Zee News Desk
Jul 10, 2024

लाखों की संख्या में टूरिस्ट

हर साल दूर देशों से 7 लाख से ज्यादा विदेशी टूरिस्ट भारत भ्रमण के लिए आते हैं.

कौन सी हैं फेमस प्लेस

भारत में विदेशी टूरिस्टों की नजर में सबसे फेमस Tourist Places कौन कौन से हैं? आइए जानते हैं विस्तार से

1. ताजमहल, आगरा

उत्तरप्रदेश के आगरा में मौजूद ताजमहल को देखने के लिए कई विदेशी टूरिस्ट दूर दूर से आते हैं. इसका कारण ये है कि ताजमहल दुनिया का 7 अजूबों में से एक है.

2, बनारस

उत्तरप्रदेश के बनारस में विदेशी टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है. यहां पर कई सारे फोटोग्राफर्स और ब्लॉगर्स भारत की संस्कृति को देखने, समझने और अपने कैमरे में कैद करने के लिए आते हैं.

3. मथुरा

ये जगह भी पश्चिम यूपी में मौजूद हैं. यहां पर विदेशियों की भीड़ लगी रहती है. कई सारे विदेशी यहां पर कृष्ण के दर्शन और मथुरा की होली को देखने के लिए आते हैं.

4. ऋषिकेश

ध्यान और योग के लिए ऋषिकेश पूरी दुनिया में फेमस है. कई सारे विदेशी टूरिस्ट यहां आकर ध्यान और योग की कला सीखते हैं.

5. जयपुर

जयपुर में पुराने किले, राजाशाही और पुराने राजपुताना रॉयलटी देखने के लिए कई विदेशी टूरिस्टों का जमावड़ा लगा रहता है.

6. हम्पी, कर्नाटका

ये जगह तुंगभद्रा नदी के पास मौजूद है. जिन विदेशियों को इतिहास और उनके तथ्यों को जानने में रुचि होती है, वे इधर कर्नाटका के हम्पी मंदिर जरूर आते हैं.

7. लोटस टेंपल, दिल्ली

लोटस टेंपल की खूबसूरत फोटो देखकर कई सारे विदेशी यहां पर जरूर घूमने आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story