भूल जाइए शिमला-नैनीताल, जून में घूम आएं कश्मीर जैसी ये जगह

Alkesh Kushwaha
Jun 03, 2024

लेह-मनाली हाइवे

लेह-मनाली हाइवे पर मेन टूरिस्ट अट्रैक्शन में से एक जिस्पा गांव है.

खूबसूरत गांव

ये खूबसूरत गांव केलांग से लगभग 20 किलोमीटर और दारचा से करीब 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.

लद्दाख जाने वाला रूट

ये लद्दाख जाने वाले यात्रियों के लिए लेह-मनाली हाइवे पर रुकने के लिए एक बेहतरीन जगह है.

हाइवे के नजदीक

सिर्फ हाइवे के नजदीक होने या भगा नदी के पास होने के कारण ही ये एक शानदार जगह नहीं है.

हिमालय की ऊंची चोटियां

बल्कि ये हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच स्थित है और लोगों को एक साफ और शांत वातावरण प्रदान करता है.

रोमांचक जगह

जिस्पा लद्दाख जाते समय सबसे खास पड़ावों में से एक है. ये लाहौल और स्पीति जिले में आता है, जो पहले से ही घूमने आने वालों के लिए रोमांचक है.

11,000 फीट की ऊंचाई

लगभग 11,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जिस्पा में श्रद्धालुओं के लिए कई स्तूप और मंदिर भी हैं.

लाहौल-स्पीति वाली रूट

न सिर्फ लद्दाख जाने वाले बल्कि स्पीति और लाहौल घूमने जाने वाले लोग भी अक्सर आसपास की खूबसूरती का आनंद लेने के लिए इस गांव में रुकते हैं.

बेहतरीन लोकेशन

जिस्पा में घूमने के लिए भी कई बेहतरीन लोकेशन हैं, जो लोगों को बार-बार अपनी ओर खींचती हैं.

शांत नजारे

आसपास के खूबसूरत और शांत नजारों का मजा लें और स्थानीय लोगों के स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाना ना भूलें. अगर आप किसी होमस्टे में रह रहे हैं, तो वहां की खास डिशेज जरूर खाएं.

लाजवाब सीन

जिस्पा अपने आप में एक शानदार और शांत जगह है, लेकिन यहां की घाटी और आसपास के पहाड़ों के मनोरम दृश्य वाकई लाजवाब हैं.

VIEW ALL

Read Next Story