अपने ऐतिहासिक कहानियों को संजोएं प्रयागराज का ये किला आज भी है टूरिस्ट्स की पहली पसंद

Zee News Desk
Jul 06, 2024

प्रयागराज के बारा तहसील के शंकरगढ़ स्थित ‘गढ़वा’ किला ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के साथ अब एक बढ़िया टूरिस्ट लोकेशन भी है.

भारतीय पुरातत्व विभाग द्वारा इस किले का मेंटेनेंस कराने के बाद टूरिस्ट्स का बराबर आना-जाना लगा रहता है.

किले में मौजूद प्राचीन मूर्तियां, बावली और बड़ा सा शिवालय लोगों को खूब आकर्षित करता है.

इस किले की स्थापना का समय गुप्त व मध्यकालीन बताया जाता है.

इस किले से गुप्त काल के राजा चंद्रगुप्त, कुमारगुप्त, स्कंदगुप्त के काल के सात अभिलेख भी पाए गए हैं.

यहां देखने के लिए एक विशाल शिव मंदिर भी है जिसका गर्भगृह खाली पड़ा है.

किले में भगवान बुद्ध की विशाल प्रतिमा सहित कई देवी-देवताओं की खंडित मूर्तियां मौजूद है.

इतिहास को समेटे इस किले को देखने आज भी भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं जो शहर प्रयागराज से करीब 60 Km की दूरी पर स्तिथ है.

VIEW ALL

Read Next Story