राजकोट के बेहद पास बसा है अनोखा हिल स्टेशन, खूबसूरती देख टूरिस्ट हो जाएंगे दीवाने

Zee News Desk
Dec 02, 2024

राजकोट खूबसूरत शहर

गुजरात का राजकोट खूबसूरत शहर है. यहां कई जगहें बेहतरीन हैं, जो टूरिस्ट को आकर्षित करेंगी.

राजकोट के पास हिल स्टेशन

बता दें कि गुजरात के राजकोट के पास एक अद्भुत हिल स्टेशन भी बसा हुआ है.

गिरनार हिल

गुजरात के राजकोट के पास बसे इस हिल स्टेशन का नाम गिरनार हिल है. यह काफी आकर्षक है.

नजारे बेहद शानदार

राजकोट के पास बसे इस गिरनार हिल स्टेशन के नजारे देखकर टूरिस्ट एकदम दीवाने हो जाएंगे.

विंटर ट्रिप के लिए बेस्ट

गिरनार हिल उन टूरिस्ट के लिए काफी यादगार साबित होगी, जो विंटर ट्रिप का प्लान बना रहे हैं.

नेचुरल ब्यूटी से भरपूर

गिरनार हिल टूरिस्ट के लिए इसलिए भी बेहतरीन है, क्योंकि यह नेचुरल ब्यूटी से भरपूर है.

राजकोट से गिरनार हिल की दूरी

अगर दूरी देखें, तो गुजरात के राजकोट शहर से गिरनार हिल की दूरी लगभग 106.4 किमी है.

VIEW ALL

Read Next Story