गुजरात घूमने जा रहे है तो इन 5 जगहों को लिस्ट में शामिल कर लें, नहीं तो मिस कर देगें बहुत कुछ
Jul 15, 2024
गुजरात
गुजरात अपने व्यंजनों और घूमनें वाली जगहों के लिए पूरें देश में फेमस है. अगर आप भी इन दिनों कहीं घूमनें की प्लानिंग कर रहे तो गुजरात आप के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
5 बेस्ट जगहें
इस स्टोरी में हम आपको बता रहे है गुजरात के घूमनें के लिए 5 बेस्ट जगहों के बारे में.
गिर नेशनल पार्क
आप गुजरात में घूमनें के लिए जाते है तो गिर नेशनल पार्क जरूर जायें. यहां पर सफारी का मजा उठाने के साथ आप एशियाई शेर के साथ कई जंगली जानवरों को भी देख सकते है.
रन ऑफ कच्छ
रन ऑफ कच्छ गुजरात के घूमनें वाली जगहों में से एक है. कच्छ दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान है.
मांडवी का समुद्र तट
आप अगर गुजरात के ट्रिप जा रहे है तो मांडवी के समुद्र तट को घूम सकते है. मांडवी के समुद्र तट पर आप कैम्पिंग और स्विमिंग जैसी कई एक्टिविटिज में भाग ले सकते है.
सोमनाथ मंदिर
गुजरात में आप सबसे फेमस सोमनाथ मंदिर को भी घूम सकते है. आप सोमनाथ में मंदिर के अलावा समुद्र तट और संग्रहालयों को भी घूम सकते है.
सापुतारा
सापुतारा गुजरात का एक हिल स्टेशन है जो अपने खूबसूरत नजारों के लिए फेमस है. यह हिल स्टेशन समुद्र तल से 875 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है.