सर्दियों में किसी स्वर्ग से कम नहीं कश्मीर की ये जगह, एक झलक देखने के लिए तरसते हैं लोग

Zee News Desk
Dec 17, 2024

कश्मीर का नाम आते ही सुंदर नजारे और खूबसूरत वादियां आपके दिमाग में आती होंगी.

सर्दियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो कश्मीर से खूबसूरत क्या ही होगा.

आज हम आपको बताएंगे खूबसूरत और बेहतरीन बर्फ से ढके पहाड़ के बारे में.

कश्मीर ऐसी जगह है मानो सर्दी में स्वर्ग जैसा अहसास देती है, उसमें से एक है गुलमर्ग.

गुलमर्ग बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है लोग यहां जीवन में एक बार जरूर जाना चाहते हैं.

बताते चले की गुलमर्ग में हाल ही में बर्फबारी शुरू हुई है और वहां का नजारा अब देखते बनता है.

गुलमर्ग जाने का सबसे सही समय दिसंबर से मार्च के बीच माना गया है.

इस बीच यहां पर सबसे ज्यादा बर्फबारी होती है और आप स्नो स्पोर्ट्स का भी आनंद ले सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story