गुरु पर्व पर करें दिल्ली के इन फेमस गुरुद्वारों का दीदार, दर्शन करने दूर दूर से आते है लोग

Zee News Desk
Nov 11, 2024

इस साल गुरु नानक जयंती 15 नवंबर को मनाई जाएगी. गुरु नानक देव सिख धर्म के पहले गुरु और संस्थापक माने जाते है.

ऐसे में अगर आप उनके इतिहास और संस्कृति के बारे में जानना चाहते है तो दिल्ली में स्थित कई गुरुद्वारों में जाकर जानकारी ले सकते है और धूमधाम से गुरु नानक जयंती मना सकते है.

गुरुद्वारा बंगला साहिब

दिल्ली के सबसे फेमस और प्रमुख गुरुद्वारों में से एक है गुरुद्वारा बंगला साहिब. जो कनॉट प्लेस में स्थित है. गुरुद्वारा बंगला साहिब नाम का यह पवित्र स्थल गुरु हर किशन जी को समर्पित है.

रकाबगंज साहिब

राजधानी दिल्ली में संसद भवन के पास रायसीना रोड पर गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब स्थित है. यहां गुरु तेग बहादुर के अंतिम संस्कार की रस्म अदा की गई थी.

शीश गंज साहिब

दिल्ली के सबसे पुराने गुरुद्वारों में से एक गुरुद्वारा शीश गंज साहिब है जो चांदनी चौक में स्थित है. गुरु नानक जयंती के मौके पर यहां का माहौल काफी भक्तिमय रहता है.

मोती बाग साहिब

दक्षिण दिल्ली में स्थित गुरुद्वारा मोती बाग साहिब वह जगह है जहां गुरु गोबिंद सिंह जी अपनी सेना के साथ जब पहली बार 1707 में दिल्ली आए थे और यहां रुके थे.

दमदमा साहिब

राजधानी दिल्ली के हौज खास में ये गुरुद्वारा स्थित है. गुरु नानक जयंती के मौके पर यहां दिनभर भव्य कीर्तन और सेवा का आयोजन होता है.

नानक पियाओ साहिब

ये गुरुद्वारा दिल्ली के मॉडल टाउन में स्थित है. इसका नाम नानक पियाओ साहिब इसलिए पड़ा क्योंकि जब गुरु नानक जी दिल्ली आए थे तो जरूरतमंदों को पानी पिलाया था.

VIEW ALL

Read Next Story