हरदोई की ये जगहें हैं हिल स्टेशन जैसी खूबसूरत, सर्दियों में मिलेगा नेचुरल ब्यूटी का मजा

Zee News Desk
Dec 14, 2024

प्रह्लाद घाट

उत्तर प्रदेश के हरदोई में कई खूबसूरत जगहें हैं, जिसमें से एक प्रह्लाद घाट है, जो धार्मिक रूप से काफी प्रसिद्ध है.

धोबिया आश्रम

हरदोई में स्थित धोबिया आश्रम का नाम यहां के प्रमुख टूरिस्ट प्लेसेज में शामिल है. यहां प्राकृतिक खूबसूरती का भी अनुभव मिलेगा.

राजा नरपत सिंह स्मारक

हरदोई में राजा नरपत सिंह स्मारक काफी प्राचीन और ऐतिहासिक स्थल है.

हत्या हरण तीर्थ

यूपी के हरदोई में हत्या हरण तीर्थ बेहद पवित्र और धार्मिक स्थल माना जाता है. इसे भगवान राम से जुड़ा माना जाता है.

सांडी पक्षी विहार

हरदोई में सांडी पक्षी विहार भी है. यह बर्ड्स लवर्स के लिए एकदम परफेक्ट है.

नवाब दिलेर खान का मकबरा

हरदोई में नवाब दिलेर खान का मकबरा भी टूरिस्ट को जरूर घूमना चाहिए. यह भी बहुत प्राचीन है.

बाबा मंदिर

हरदोई में बाबा मंदिर भी बना है. यह मंदिर करीब 1949 के आस पास बना था.

VIEW ALL

Read Next Story