ऊंचे-ऊंचे ग्लेशियर से बहती हैं खूबसूरत नीली नदियां, गंगोत्री से 25 और देहरादून से लगभग 200 Km दूर है ये स्वर्ग सी जगह
Zee News Desk
Sep 12, 2024
हरसिल एक गांव, टूरिस्ट प्लेस और सैन्य क्षेत्र है जो भारत के उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी जिले में हिंदू तीर्थस्थल गंगोत्री के रास्ते में भागीरथी नदी के तट पर स्थित है.
गंगोत्री से हरसिल घाटी की दूरी 25 किमी है. ऋषिकेश से गंगोत्री का रास्ता 270 किमी है.
गंगोत्री से ही भारत की सबसे लंबी नदी गंगा निकलती है.
शुरुआत में इस जगह का नाम हरिशीला था, लेकिन बाद में एक अंग्रेजी अफसर ने इस जगह का नाम हरसिल रख दिया.
आप हरसिल घाटी से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धराली घूम सकते हैं जो अपने सेब के बागों के लिए जाना जाता है.
हरसिल उत्तरकाशी से 78 किमी और गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान से 30 किमी दूर है.
यह अपने प्राकृतिक वातावरण और सेब उत्पादन के लिए जाना जाता है.