UP के टूरिस्ट प्लेसेस में सिर्फ ताज महल ही नहीं, फेमस हैं ये हिडन जेम्स

Zee News Desk
Dec 17, 2024

चित्रकूट

चित्रकूट में भगवान राम ने अपना वनवास बिताया था. यहां रामायण से जुड़ी कई जगहें हैं, जहां आप घूम सकते हैं.

नैमिषारण्य

सीतापुर के पास स्थित नैमिषारण्य में हजारों ऋषियों ने तपस्या की थी. यहीं ऋषि वेद दयास ने 6 शास्त्र, 18 पुराण और 4 वेदों को एकसाथ संकलित किया था.

बटेश्वर

बटेश्वर के 101 मंदिर एकदम शुद्ध लाइमस्टोन से तैयार किए गए हैं. इसकी खूबसूरती और बनावटी देख आप दंग रह जाएंगे.

देवगढ़

देवगढ़ में भगवान विष्णु को समर्पित दशावतार मंदिर मौजूद है.

कुशीनगर

कुशीनगर में ही भगवान बुद्ध ने महापरिनिर्वाण प्राप्त किया था.

मिर्जापुर

मिर्जापुर का विध्यवासिनी मंदिर बहुत ही फेमस है. साथ ही यहां लखनिया दरी और टांडा जैसे खूबसूरत वाटरफॉल हैं.

बांदा

बांदा में स्थित कलिंजर किला में चंदेल राजवंश की इंजीनियरिंग को देख सकते हैं. यह किला 7वीं सताब्दी का है.

दुधवा नेशनल पार्क

UP का यह नेशनल पार्क बहुत ही शानदार है. यहां आप एक सींग वाले गेंडे और बाघ देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story