समंदर के अलावा गोवा में घूमने के लिए ये 5 जगहें हैं सबसे बेस्ट, एक बार गए तो हर बार बनाओगे प्लान

Zee News Desk
Aug 16, 2024

गोवा जाकर सभी समंदर ही घूमने के लिए कहते हैं. मगर समंदर के अलावा भी गोवा में ये 8 शानदार घूमने के लिए जगहें मौजूद हैं. इन जगहों के बारे काफी कम लोग जानते हैं.

1. Dudhsagar Falls

मंडावी नदी पर मौजूद ये झरना आपको देखने में ऐसा लगेगा, जैसे दूध की धाराएं बह रहीं हों. ये पणजी रोड से 60 किमी की दूरी पर आपको मिलेगा.

2. Basilica Of Bom Jesus

ईसाइ धर्म को मानने वाले के लिए ये बेस्ट जगह है. यह चर्च गोवा के कोंकण क्षेत्र में मौजूद है. इसको यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल की मान्यता प्राप्त है.

3. Fontainhas

गोवा की राजधानी पणजी में ये जगह पुराना लैटिन क्वार्टर है. यहां पर पुर्तगाली सभ्यता और उनकी परंपरा की झलक दिखाई देगी.

4. Anjuna Market

गोवा में ये सबसे फेमस मार्केट है. यहां पर लोगों को गिफ्ट देने के लिए आपको काफी बढ़िया चीजें बड़े सस्ते में मिल जाएंगी.

5. Old Goa

गोवा के नार्थ साइड में आपको ओल्ड गोवा की झलक मिलेगी. यहां पर 16वीं से 18वीं शताब्दी तक पुर्तगाली भारत की राजधानी थी.

6. The Saturday Night Market

गोवा के अरपोरा में ये The Saturday Night Market लगती है. इस मार्केट की टाइमिंग शाम के 4 बजे से रात के 11 बजे तक रहती है. ये मार्केट नवंबर से लेकर अप्रेल के महीनों में ही लगती है.

7. Chapora Fort

गोवा के बर्देज़ में मौजूद यह चपोरा किला, कई एतिहासिक कहानी किस्से अपने अंदर समेटे हुए है. यहां पर आदिल शाही वंश से जुड़े कई किस्से कहानियां आपको सनुने को मिलेंगे.

8. Arambol Sweet Water Lake

Arambol बीच के पास में स्थित यहां पर एक सुंदर सी झील है. इस झील का पानी खारा नहीं है. यहां पर तैराकी और बोटिंग जैसी कई सारी एक्टिविटीज कराई जाती हैं.

VIEW ALL

Read Next Story