गर्मी से हैं परेशान, हिमाचल में छिपी ये जगह कर रही है आपका इंतजार
Zee News Desk
Jun 20, 2024
प्रकृति प्रेमियों को आएगी पसंद
हिमाचल प्रदेश का मनाली गर्मियों की छुट्टियां बिताने का लोकप्रिय हिल स्टेशन है पर उसके अलावा भी एक जगह है जो प्रकृति प्रेमियों को खूब भाएगी.
किन्नौर घाटी
हिमाचल प्रदेश का किन्नौर अपने बर्फिली पहाड़ियों, प्राचीन परंपराओं, और हरे भरे नजारों के लिए पसंद किया जाता है.
ये हैं किन्नौर की टॉप 6 जगहें
आइए देखते हैं किन्नौर की वो 6 जगहें, जिन्हें आपको एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए.
नाको
नाको एक छोटा सा गांव है, जो किन्नौर जिले के पूर्वी छोर पर स्थित है. यहां पर 11वीं शताब्दी का एक खूबसूरत मठ है.
रिकांग पिओ
रिकांग पिओ एक लोकप्रिय बौद्धिक केंद्र है. यहां के लोगों ने अपनी परंपरा, रीति रिवाजों और संस्कृति को खुब संभाल कर रखा है.
कल्पा
यहां से आप नारायण नगिनी मंदिर तक पैदल यात्रा करते हुए आसपास के खूबसूरत नजारों का आनंद ले सकते हैं
सांगला घाटी
सांगला घाटी नेचर लवर्स का शांत ठिकाना है, जहां आप शहर के शोर गुल से दूर सुकून के पल बिता सकेंगे. यहां कामरू किला जरूर घूमें.
बसपा नदी
बसपा हिमालय की खूबसबरत नदियों में से एक है, जिसमें अधिक संख्या में आपको मछलियों की प्रजाती देखने को मिलेगी. इसके आसपास आप चीड़ और ओक के जंगलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं.
रूपिन दर्रा
रूपिन दर्रा उत्तराखंड के गढ़वाल को किन्नौर से जोड़ता है. रुपिन ट्रेक करने की मशहूर जगहों में से एक है, जिसका रास्ता मुश्किल जरूर है पर एक यादगार अनुभव कराता है.