राजस्थान के इस हिल स्टेशन में है इतना सुकून कि भूल जाएंगे घर वापस जाना

Zee News Desk
Jul 09, 2024

माउंट आबू भारत के राजस्थान राज्य के सिरोही जिले में स्थित एक बहुत ही फेमस हिल स्टेशन है.

अपनी शांति और खूबसूरती के लिए फेमस इस हिल स्टेशन में घूमने लोग हर साल आतें हैं. यहां का नेचुरल व्यूज लोगों को अपना बना लेता है जो की काफी अद्भुत है.

नक्की झील

मीठे पानी की ये झील राजस्थान की सबसे ऊंची और फेमस झील है. ऐसा माना जाता है कि इस झील की रचना देवताओं ने अपने नाखून से किया था.

गुरु शिखर

माउंट आबू की सबसे छोटी होने के साथ ही ये देखने में बहुत ही खूबसूरत है. यहां भगवन दत्तात्रेय का मंदिर भी है.

माउंट आबू वाइल्डलाइफ सेंचुरी

इस वाइल्डलाइफ सेंचुरी में कई सारे जंगली जानवर, पेड़-पौधे, पक्षियां आदि पाए जाते हैं. यह माउंट आबू का फेमस टूरिस्ट स्पॉट है.

अचलगढ़ किला

माउंट आबू में स्तिथ ये एक बहुत की खूबसूरत किला है. इस किले को मेवाड़ के राजा राणा कुंभा ने एक पहाड़ी के ऊपर बनवाया था.

टोड रॉक

नक्की झील के पास स्तिथ ये पत्थर मेंढक की तरह दिखता है. इसलिए इसे टोड रॉक कहा जाता है.

गोमुख मंदिर

यह यहां के प्रमुख मंदिरों में से एक है. यह मंदिर भगवन शिव को समर्पित है. यह एक प्रमुख टूरिस्ट स्पॉट भी है.

VIEW ALL

Read Next Story