हरिद्वार से मात्र 2 घंटे दूर है ये हिल स्टेशन, पहुंचते ही मिलेगा जन्नत वाला फील
Zee News Desk
Sep 02, 2024
उत्तराखंड में स्थित हरिद्वार को देव भूमि कहा जाता है. यहां की गंगा आरती देखने लोग दूर-दूर से आते हैं. अगर आप भी यहां जाने का प्लान कर रहे हैं तो इसके पास बसे इन हिल स्टेशंस को जरूर एक्स्प्लोर करें.
आइए हरिद्वार के पास बसे हिल स्टेशंस के बारे में जानते हैं. यहां का नजारा देख आपको लगेगा की आप स्वर्ग में उतर आये हैं.
मसूरी
हरिद्वार से मात्र दो से ढाई किलोमीटर दूर इस हिल स्टेशन आप सुकून के पल बिता सकते हैं.
ऋषिकेश
हरिद्वार के पास बसा ये सबसे खूबसूरत और बेस्ट हिल स्टेशन माना जाता है.
लैंसडाउन
हरिद्वार से 108 Km दूर बसा लैंसडाउन अपनी खूबसूरत वादियों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. यहां लोग दूर-दूर से अपना समय बिताने आते हैं.
शिमला
शिमला देशभर में एक जाना-माना हिल स्टेशन है. हरिद्वार से यहां पहुंचने में आपको 6 से 7 घंटे लगते हैं.
चकराता
हिमालय की गोद में बसा ये हिल स्टेशन घूमने के लिए सबसे बेस्ट है. हरिद्वार से चकराता की दूरी लगभग 114 Km है.