मुरादाबाद के पास स्थित हैं ये हिल स्टेशन, मानसून में एक ट्रिप तो बनती है
Zee News Desk
Jul 09, 2024
मुरादाबाद
मुरादाबाद की गर्मी से परेशान किसी हिल स्टेशन की तलाश कर रहें हैं तो ये हैं कुछ बेहतरीन हिल स्टेशन जिन्हें आप एक्स्प्लोर कर सकते हैं.
नैनीताल
आप यहां झील-झरना तथा ऊंचे हिमालय के पहाड़ों का दीदार कर सकते हैं. मुरादाबाद से नैनीताल की दूरी 114 किमी है.
मर्चुला
बेतहाशा खूबसूरती और मनमोहक व्यू के लिए फेमस मर्चुला मानसून में घूमने के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन है. मुरादाबाद से मर्चुला महज 116 किमी की दूरी पर स्थित है.
अल्मोड़ा
ऊंचे बर्फीले पहाड़, घने जंगल और देवदार के पेड़ों से घिरा शहर टूरिस्टों में बहुत फेमस है. मुरादाबाद से अल्मोड़ा की दूरी 181 किमी है.
रानीखेत
सीढ़ीनुमा खेत और प्राकृतिक खूबसूरती को समेटे हुए यह जगह टूरिस्टों की पहली पसंद है. मुरादाबाद से रानीखेत की दुरी मात्र 172 किमी है.
मुक्तेश्वर
उत्तराखंड में स्थित यह जगह बेहद सुहाना और शानदार व्यू के लिए फेमस है. पहाड़, झील और ठंडी हवाएं आपका मन मोह लेगी.
भीमताल
शांत और सुकून भरे पल बिताने के लिए भीमताल एक बेहतरीन जगह है. फैमिली, दोस्त या पार्टनर के साथ पिकनिक के लिए भी यह जगह बेहद फेमस है.