मथुरा से कुछ ही घंटों की दूरी पर बसे हैं ये खूबसूरत हिल स्टेशन, दोस्तों के साथ जल्द बनाएं घूमने का प्लान

Zee News Desk
Jun 23, 2024

कसौली

मथुरा से 477 किमी दूर कसौली घने जंगलों और बर्फ से ढके पहाड़ो के लिए काफी फेमस है.

रानीखेत

मथुरा से रानीखेत 472 किमी दूर बसा शहर है जहां पर टूरिस्टों को खुली हवा के साथ शांत महौल मिलता है.

लैंसडाउन

सुकून भरे पल का मजा लेने के लिए जरूर घूमें ये शहर, जो मथुरा से लैंसडाउन 387 किमी दूर पर है.

चैल

मथुरा से चैल 525 किमी दूर है जहां आप खेल प्रेमियों को क्रिकेट खेलते हुए देख सकते हैं और साधुपुल झील, चैल पैलेस होटल यहां पर फेमस है.

कौसानी

प्राकृति प्रेमियों के लिए परफेक्ट जगह हैं जो मथुरा के पास बसा है,कौसानी की शांत घाटियां लोगो को ज्यादा पसंद आती है.

बिनसर

मथुरा से 502 किमी की दूरी पर बसा शहर है जहां पर सुंदरता के साथ हरे-भरे पेड़ पौधे और जीवो का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है .

चमोली

चमोली मथुरा से 588 किमी की दूर पर है जो पुराने मंदिरों और गहरे वन्यजीव के लिए जाना जाता है

पौड़ी

मथुरा से 453 किमी की दूरी पर बसा हुआ शहर है जहां से साफ नीले आसमान के साथ शानदार नज़ारे और आस पास की घटियां पूरे जगह को और खूबसूरत कर देती हैं

एबट माउंट

मथुरा से 439 किमी की दूरी पर बसा एबट माउंट है जिसकी सुंदरता और हरे भरे नजारे लोगों को अपनी ओर बुलाती है

VIEW ALL

Read Next Story