हिमालय की तरह ही बेहद खूबसूरत है दक्षिण भारत के ये हिल स्टेशन, सर्दियों में फैमिली संग करें विजिट
Zee News Desk
Nov 07, 2024
ऊंटी
चाय के बगानों और नीलगिरी की पहाड़ी से घिरा हुआ यह जगह टूरिस्टों के लिए बेहद खास है. प्राकृतिक के इस खूबसूरत जगह को देखने के लिए दूर से लोग आते हैं.
कुर्ग
कॉफी के बागान और कोहरे से घिरा हुआ यह जगह कपल्स के लिए बेस्ट है. खूबसूरत झरने और हरे भरे हरियाली को देख के आपका मन खुशी से झूम उठेगा.
मुन्नार
दक्षिण भारत के खूबसूरत जगहों में से एक मुन्नार हनीमून के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. ऊंचे पहाड़, झरने और खूबसूरत वादियां आपको खुश कर देंगी.
कोडाईकनाल
शांत वातावरण खूबसूरत नजारे और ठंडी हवाओं के लिए फेमस यह जगह मानसून में घूमने के बेस्ट डेस्टिनेशन हो सकती है.
वायनाड
मशालों के बागान और शानदार व्यू के लिए फेमस यह जगह बेहद खूबसूरत है. ऊंचे सफेद पहाड़ इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
कुन्नूर
हरे भरे चाय के बागान, सिम्स पार्क और बेहद खूबसूरत नजारा दिल को बहुत सुकून पहुंचाते हैं. मानसून में यह जगह बेहद शानदार व्यू देती है, जिसे देखते टूरिस्ट आते हैं.
चिकमगलूर
कर्नाटक में स्थित यह जगह कॉफी के बागानों के लिए प्रसिद्ध है. शांत वातावरण और खूबसूरत वादियां इसे टूरिस्टों की पहली पसंद बनाती हैं.