हाईटेक शहर छोड़ हिमाचल के इस गांव में रहने का करेगा मन, देखें तस्वीरें

Jun 12, 2024

प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ हिमाचल प्रदेश में कई सुंदर और दिल को खुश कर देने वाले स्थान है.

लेकिन हिमाचल प्रदेश के इस गांव के खुबसुरती को देख कर आप भी यहीं रहने का मन बना लेंगे.

पेड़-पोधों और चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ यह गांव बेहद शांत और खूबसूरत है.

हिमाचल प्रदेश के शिमला से 13 किमी दूर इस गांव का नाम ‘शोघी’ है.

हिमाचल का यह गांव ‘सिटी ऑफ टेम्पल’ के नाम से भी प्रसिद्ध है.

इस गांव में बहुत सारे मंदिर स्थित हैं. इन मंदिरों में 250 साल पहले का तारा देवी का मंदिर भी विराजमान है.

शोघी अपने फलों के लिए बहुत फेमस है. यहां के बागान और फ्रूट जूस का अलग ही स्वाद है.

यहां का मौसम सालों भर सुहाना होता है. फरवरी से जून तक का महीना यहां घूमने के लिए बेस्ट है.

VIEW ALL

Read Next Story