मेरठ से 48 किमी दूरी पर बसी है ये ऐतिहासिक जगह, महाभारत में भी है जिक्र

Zee News Desk
Aug 01, 2024

मेरठ

मेरठ से कुछ दूर कुरु जनपद की राजधानी हस्तिनापुर का महाभारत में विशेष स्थान था

इतिहास

इस स्थान पर इतिहास और पूर्वजों के कई अवशेष पाए जाते है

हस्तिनापुर

हस्तिनापुर में न सिर्फ महाभारत काल नहीं बल्कि मुगल काल के भी चीजें पायी जाती है

मुख्य मंदिर

इस जगह कई मुख्य मंदिर है जिनको लोग दूर दूर से देखने आते हैं और इनके इतिहास के बारे में जानना चाहते हैं.

प्राचीन पांडेश्वर मंदिर

महाभारत काल में पांडवो ने युद्ध के पहले यहां शिवलिंग ली स्थापना की और भगवन शिव से जीत का आशीर्वाद मांगा था.

द्रौपदेश्वर मंदिर

द्रौपदेश्वर मंदिर ये लगभग 7200 साल पुराना स्थान है यहीं पांडवो और कौरवों का बाल्यपन बीता था. वर्तमान में यहां शिवलिंग की स्थापना हुई है.

कर्ण मंदिर

कर्ण मंदिर ये सबसे बड़े दानवीर कर्ण का एकलौता मंदिर है, ऐसा माना जाता है की यहाँ सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं

जैन मंदिर

जैन मंदिर ये हस्तिनापुर का सबसे पुराना जैन मंदिर है, इस मंदिर की संरचना इकत्तीस फीट ऊंची है.

VIEW ALL

Read Next Story