हनीमून के लिए किसी जन्नत से कम नहीं हैं ये हिल स्टेशन, विदेशी कपल्स भी करते हैं विजिट
Zee News Desk
Oct 28, 2024
मनाली में घूमने की जगहें
हिमाचल प्रदेश का मनाली हनीमून के लिए एकदम खास है. यहां की हरियाली आपको आकर्षित करेगी.
गुलमर्ग में घूमने की जगहें
जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग भी हनीमून के लिए एकदम परफेक्ट जगह है. यहां के अफार्वत पीक, बाबा रेशी बहुत खास है.
अंडमान निकोबार में घूमने की जगहें
हनीमून के लिए अंडमान निकोबार भी बहुत रोमांटिक जगह है. यहां एलिफेंटा बीच, नील आइलैंड जैसी कई जगहें हैं.
नैनीताल में घूमने की जगहें
नैनीताल भी हनीमून के लिए कपल्स की पसंदीदा जगह है. यहां की नैनी लेक बेहद आकर्षक है.
गोवा में घूमने की जगहें
हनीमून के लिए गोवा एकदम परफेक्ट डेस्टिनेशन है. अंजुना बीच, बागा बीच यहां काफी खूबसूरत है.
श्रीनगर में घूमने की जगहें
श्रीनगर भी हनीमून के लिए बहुत फेमस जगह है. यहां का परी महल गार्डन, ट्यूलिप गार्डन, डल झील जरूर घूमें.
कूर्ग में घूमने की जगहें
कर्नाटक में बसा कूर्ग हिल स्टेशन भी नए कपल्स के लिए बेस्ट जगहों में से एक है. यहां आपको कॉफी के बागान और हरे-भरे पहाड़ों की खूबसूरती देखने को मिलेगी.
VIEW ALL
ऋषिकेश की इन सीक्रेट जगहों पर करें विजिट, नजारे देख वापस आने का नहीं करेगा मन
Read Next Story