Greater Noida के इस मार्केट में मिलते हैं कौंड़ियों के भाव कपड़े, 200 रूपए में हो जाएगी मनपसंद खरीदारी

Zee News Desk
Dec 12, 2024

ग्रेटर नोएडा दिल्ली NCR में आता है, एनसीआर में लोगों के रहने के लिए शानदार जगह है.

दिल्ली से महज 28 किमी मौजूद है ग्रेटर नोएडा, यहां हर हफ्ते शनिवार मार्केट लगती है.

यहां कालेज की संख्या बहुत ज्यादा है, जिस कारण यहां काफी बच्चे रहते हैं.

आज हम बताएंगे यहां रहने वाले के लिए शनिवार मार्केट के बारे में जहां से आप कर सकते है सस्ती शॉपिंग.

ग्रेटर नोएडा पूर्व में मौजूद जगत फार्म के पास की सोसाइटी Gama-1 के गेट पर लगती है शनि मार्केट.

यहां बहुत सस्ते और अच्छे कपड़े मिल जाते हैं, हजारों कि संख्या में भीड़ हर शनिवार आकर शॉपिंग करती है.

कालेज के लड़कों के लिए मानो एक तोहफा है ये मार्केट, बच्चे अपने दोस्तों संग यहां शनिवार को जाना गलती से भी मिस नहीं करते.

अगर आप भी ग्रेटर नोएडा में रहते है तो इस मार्केट जरूर जाएं और सस्ते अच्छे-कपड़े खरीदें.

Disclaimer

प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story