पूरा भारत घूमने का सपना है तो ये 7 जरूरी बातें हमेशा आएंगी आपके काम

Zee News Desk
Jul 18, 2024

भारत की डाइवर्सिटी

भारत की डाइवर्सिटी देखने के लिए देश विदेश से लोग आते हैं. मगर यहां घूमने के लिए इन 8 बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.

1. हैल्थ

हर 500 किमी की दूरी पर आप अलग तरह का मौसम फील करेंगे. नार्थ में सर्दी तो साउथ में भीषण गर्मी. इसीलिए अपने शरीर का यात्रा के दौरान खास खयाल रखना है.

2. कल्चर का सम्मान

भारत में कई सारे कल्चर और धर्म पाए जाते हैं. यात्री उनकी भावना और श्रद्धा का खास ख्याल रखें.

3. खाना पीना

बाहर किसी नल का पानी पीने से बचें. फिल्टर बॉटल या सील पैक बॉटल का इस्तेमाल करें. वहीं भारत की कई सारे फूड वैराइटी का लुत्फ उठाएं.

4. ट्रांसपोर्ट

भारत में लोकल ट्रांसपोर्ट किफायती साबित हो सकते हैं. ट्रेन, रिक्शा, मेट्रो का इस्तेमाल करके आप अपने पैसे बचा सकते हैं.

5. करंसी

अगर आप विदेशी हैं तो कुछ खुले पैसे रखना बेहद जरूरी है. इससे आपके छोटे मोटे ट्रांजिक्शन हो सकने में आसानी रहेगी. यहां पर हर जगह ATM या Credit Card सिस्टम मौजूद नहीं है.

6. सुरक्षा

वैसे तो भारत यात्रियों के लिए सुरक्षित जगह है. मगर फिर भी रात में सुनसान इलाकों में जाने से बचें.

7. बोलचाल

टूरिस्ट प्लेस में कई सारे लोग अंग्रेजी जानते हैं. मगर भारत में हिंदी भाषा बोलने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. इसीलिए अच्छे एक्सपीरियंस के लिए आप बेसिक हिंदी के दो चार शब्द जरूर सीखें. इससे आपकी ट्रिप में और मजा आएगा.

8. मौसम

भारत में गर्मियों के दौरान भीषण गर्मी, सर्दियों के दौरान कड़ाके की ठंड और बारिश के दौराम तेज बारिश होती है. यहां पर हर मौसम का एक्सट्रीम रूप सामने आता है. इसीलिए सोच समझकर अपने ट्रिप को प्लान करें.

VIEW ALL

Read Next Story