करोड़ों कमाकर भी नहीं देना पड़ेगा एक रूपए टैक्स, भारत के इस राज्य में रहना कर दें शुरू
Zee News Desk
Dec 01, 2024
देश के सभी नागरिकों को टैक्स की पूर्ति करनी पड़ती है, जिनकी कमाई इनकम टैक्स के दायरे में आती है उन्हें जुलाई के आखिरी में टैक्स भरना पड़ता है
बता दें साल 1961 में केंद्र सरकार द्वारा ये नियम आया जिसके बाद इनकम टैक्स भरना आपका दायित्व बन जाता है
लेकिन सोचिए अगर टैक्स ही ना देना पड़े तो. जी हाँ हम बात कर रहे भारत के राज्य सिक्किम की जहां नहीं देना पड़ता एक रूपए टैक्स, जानते है पूरी कहानी डिटेल में.
भारत का इकलौता नार्थइस्ट राज्य है जहां भारत के लोगों को टैक्स से राहत दी गई है, यहां के लोग खूब पैसे कमाते है लेकिन उन्हें सरकार को एक रूपए नहीं देना पड़ता है
सिक्किम की आधे से ज्यादा लोग किसानी करते है और यहां की आबादी फिलहाल 6.32 है साथ ही ये नार्थइस्ट राज्यों में काफी विकसित राज्य है
यहां के लोग टूरिज्म सेक्टर के साथ हाइड्रोइलेक्ट्रिसिटी के जरिए जमकर पैसा कमाते है, एक रूपए टैक्स ना देने की वजह से उनके पूरी बचत होती है
सिक्किम, भारत का एक बेहद खूबशुरत राज्य है, जो अपने शांत वातावरण के लिए और अपने हरे-भरे वातावरण के लिए बहुत मशहूर है
सिक्किम की कुछ प्रमुख जगहे है गंगटोक में स्थित त्सोमगो झील और यहां का नाथुला दर्रा चीन जो की भारत और चीन बॉडर पर स्थित है और ये काफी ऐतिहासिक जगहे हैं
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है.