यूपी की इन जगहों को नहीं घूमा तो क्या घूमा, आज ही कर ले तैयारी

Zee News Desk
Jul 12, 2024

उत्तर प्रदेश

यूपी अपने ऐतिहासिक विरासत और बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस के लिए जाना जाता है. यूपी में ना केवल देश के कोने-कोने से बल्कि पूरे विश्व से लोग घूमनें के लिए आते है.

इस स्टोरी में हम बात करने जा रहे यूपी के उन टूरिस्ट प्लेस के बारे में जो सबसे ज्यादा फेमस है.

आगरा का ताजमहल

विश्व के सात अजूबों में से एक ताजमहल यूपी के सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेसों में से एक है. ताजमहल भारत के यूनिस्कों हेरिटेज साइट में से एक है.

बनारस

बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस को अगर आप ने अभी तक नहीं घूमा है तो एक बार जरूर घूम आइए. बनारस में काशी विश्वनाथ मंदिर के साथ कई और फेमस मंदिर है.

मथुरा

मथुरा भी यूपी के सबसे फेमस जगहों में से एक है. मथुरा में हर साल दुनिया भर से लोग घूमनें के लिए आते है.

लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ नवाबों के शहर के नाम से फेमस है. लखनऊ में घूमनें के लिए बहुत सारी जगहें है. अगर आप यहां घूमनें जा रहें है तो यहां की कबाब और बिरयानी जरूर ट्राई करें.

प्रयागराज

संगम नगरी प्रयाग भी यूपी के फेमस और सुन्दर टूरिस्ट प्लेसों में से एक है. यहां पर आप संगम के साथ कई और बेहतरीन जगहें घूम सकते है.

अयोध्या

रामनगरी अयोध्या राम मंदिर बनने के बाद यहां पर पर्यटकों की संख्या बढ़ गयी है. आप यहां पर राम मंदिर के साथ और भी कई फेमस मंदिर घूम सकते है.

VIEW ALL

Read Next Story