Destination wedding करने का कर रहे हैं प्लान, तो भारत की इन जगहों पर करें बजट फ्रेंडली शादी

Zee News Desk
Oct 23, 2024

हर किसी का सपना होता है Destination wedding करने का. लेकिन कुछ लोग बजट के चलते नहीं कर पाते है.

आज हम बताएंगे कि भारत में आप कहां पर बजट फ्रेंडली Destination wedding प्लान कर सकते है.

पुष्कर

अगर आप शाही शादी का सपना देख रहे है तो उसके लिए राजस्थान का पुष्कर एकदम परफेक्ट प्लेस है. अरावली की पहाड़ियों से घिरा यह प्राचीन शहर अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए जाना जाता है.

अलीबाग

समुद्र से घिरा ये शहर महाराष्ट्र से महज 2 घंटे की दूरी पर बना है. ये जगह Destination wedding के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.

मांडू

मध्य प्रदेश के धार जिले में बसा मांडू, भारत के सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक शहरों में से एक है. अपनी शानदार वास्तुकला और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए मांडू डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए एकदम सही जगह है.

उदयपुर

अगर आप शाही और रजवाड़ा स्टाइल में शादी करना चाहते है तो उदयपुर के महल और बड़े-बड़े बीच पर शादी प्लान कर सकते है. यहां आप 10 से 12 लाख रुपए में शादी कर पाएंगे.

महाबलेश्वर

महाराष्ट्र के महाबलेश्वर वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए परफेक्ट जगह है. इस जगह पर दूल्हा- दुल्हन के साथ साथ मेहमान भी फुल एंजॉय कर पाएंगे.

गोवा

बीच डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए गोवा बहुत फेमस है. इसके साथ ही ये बजट फ्रेंडली भी है. आप यहां 10 से 15 लाख तक के अंदर शादी कर सकते है.

अलेप्पी

अलेप्पी का शांत और सुकून भरा वातावरण देख हर किसी का यहां शादी करने का मन करेगा. अलेप्पी में आप हाउसबोट पर सवार होकर अपनी शादी के जश्न को सेलिब्रेट कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story