भारत की 5 खूबसूरत जगहें, जहां भारतीयों को नहीं मिलती एंट्री और विदेशियों का होता है स्वागत

Zee News Desk
Sep 09, 2024

टूरिस्ट

भारत ऐसा देश हैं, जहां हर साल बड़ी संख्या में टूरिस्ट आते हैं और बेहतरीन नजारों का आनंद लेते हैं.

5 जगहों पर भारतीय बैन

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में ऐसी 5 जगहें हैं, जहां सिर्फ भारतीयों को एंट्री नहीं है और विदेशी जमकर घूमते हैं.

ओन्ली फॉरेनर्स बीच, गोवा

गोवा के ओन्ली फॉरेनर्स बीच पर भारतीयों की एंट्री बैन है. यहां सिर्फ विदेशी ही घूम सकते हैं.

नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड, अंडमान निकोबार

अंडमान निकोबार के नॉर्थ सेंटिनल आइलैंड में सिर्फ आदिवासी ही रहते हैं. यहां किसी बाहरी को प्रवेश नहीं मिलता है.

फ्री कैफे, कसोल, हिमाचल

हिमाचल के कसोल में फ्री कैफे है, जो इजराइली मूल के लोगों द्वारा संचालित किया जाता है. यहां भी भारतीयों की एंट्री बैन है.

रेड लॉलीपॉप हॉस्टल, चेन्नई

चेन्नई में रेड लॉलीपॉप हॉस्टल है. यहां भी भारतीयों को एंट्री नहीं मिलती और केवल विदेशी ही यहां जा सकते हैं.

यूनो-इन-होटल

बैंगलोर का यूनो-इन-होटल भी भारतीय के लिए नहीं खुलता है. यहां केवल जापानी जा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story