भारत के सबसे सुंदर और हसीन हिल स्टेशंस, पहुंचकर मिलता है बेहद सुकून
Zee News Desk
Sep 30, 2024
कहीं घूमने का प्लान बने तो हिल स्टेशन लोगों की पहली पसंद होती है.
और इस पहली पसंद की तलाश को पूरा करने के लिए आप भारत के इन छोटे और शानदार हिल स्टेशनों की सैर जरूर करनी चाहिए.
नैनीताल
उत्तराखंड के नैनीताल हिल स्टेशन अपने खूबसूरत वादियों और मौसम के लिए जाना जाता है. यह अपने हमसफर और दोस्तों के साथ घूमने के लिए एक बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है.
चौकोरी
उत्तराखंड में बसा चौकोरी एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है. यह जगह शांति और सुकून से भरी हुई है. यहां से आप हिमालय की चोटियों को देख सकते हैं.
खजियार
हिमाचल प्रदेश का ये छोटा सा हिल स्टेशन हनीमून के लिए बेस्ट है. यहां आपको मन मोह लेने वाले पहाड़ और खूबसूरत वादियां देखने को मिलेगी.
अरु वैली
अनंतनाग से करीब 53 KM दूर कश्मीर में बसे इस गांव में नेचुरल ब्यूटी का मजा लिया जा सकता है.
माथेरान
माथेरान महाराष्ट्र में मौजूद एक छोटा सा हिल स्टेशन है. यह अपने खूबसूरती और टॉय ट्रेन के लिए जाना जाता है.
कन्नूर
साउथ इंडिया के तमिलनाडु में बसा यह एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. यहां आप चाय के बागानों में सैर कर सकते हैं.
मुन्नार
केरल के इस हिल स्टेशन पर लोग अक्सर हनीमून मनाने के लिए आते हैं. यहां पहुंचकर आपको बहुत ही अच्छा लगेगा.