विदेशों से भी खूबसूरत हैं भारत के ये आइलैंड, तस्वीर देख बैग पैक कर लेंगे
Zee News Desk
Jun 25, 2024
भारत के शानदार आइलैंड जिसकी खूबसूरती देख देश-विदेश से भी लोग यहां घूमने आते हैं.
दीव आइलैंड
यह आइलैंड गुजरात में है. यह अपने खूबसूरत बीच, चर्च और प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनियाभर में फेमस है. यहां पर घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जुलाई के बीच है.
बैरन आइलैंड
बैरन आइलैंड, अंडमान में पूर्व में है. यह भारत का इकलौता सक्रिय ज्वालामुखी द्वीप है.
माजुली
प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ यह द्वीप असम में है. ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे मौजूद ये दुनिया का सबसे बड़ा रिवर आइलैंड है.
साओ जैसिंटो
यह आइलैंड गोवा के मोरमुगाओ खाड़ी में है. प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर यह शानदार आइलैंड है.
सागर द्वीप
इसे गंगासागर या सागरद्वीप के नाम से भी जाना जाता है. यह द्वीप हिंदू धर्म के तीर्थ स्थलों में एक है.
दीवर आइलैंड
गोवा में मौजूद इस आइलैंड पर टूरिस्टों की भीड़ लग जाती है. यहां की खूबसूरती और प्राकृतिक नजारों को देखने के लिए देश-विदेश से लोग यहां आते हैं.
लक्षद्वीप
लक्षद्वीप में कुल 36 द्वीप हैं, लेकिन सिर्फ 10 द्वीपों पर ही घूमने जाया जा सकता है. नारियल और खजूर के पेड़ों से भरपूर यह शानदार जगह है.