सर्दियों में हनीमून के लिए बेस्ट है भारत का ‘मिनी थाईलैंड’, हसीन वादियों को देख झूम उठेगा दिल

Zee News Desk
Nov 11, 2024

भारत में एक से बढ़ के एक बेहद खूबसूरत जगह है. जो दिखने में किसी जन्नत से कम नहीं लगता है.

भारत में एक ऐसी ही जगह है जिसे ‘मिनी थाईलैंड’ के नाम से जाना जाता है.

भारत के हिमाचल प्रदेश में स्थित जीभी को भारत का ‘मिनी थाईलैंड’ कहा जाता है.

हिमाचल प्रदेश के शांत वातावरण में बसी जिभी एक शानदार जगह है. हरे-भरे जंगल, पहाड़ और शांत बहते हुए झरने टूरिस्टों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.

बेतहाशा खूबसूरती के बीच स्थित जिभी झरना एक शानदार जगह है. दो चट्टानों पर गिरते पानी की आवाज और ठंडी, हवा इसे बेहद सुंदर बनाती हैं.

देवदार के पेड़ो और बर्फ के पहाड़ो के बिच स्थित ये जगह सैलानियों को अपने तरफ आकर्षित करती है.

नेचर लवर और ट्रेकर्स के लिए यह जगह तो वरदान है. यहां के खूबसूरती को देख कर यात्री मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.

झरना, पहाड़ और प्राकृतिक खुबसुरती के साथ यह जगह प्राचीन मंदिरो के लिए भी फेमस है.

VIEW ALL

Read Next Story