आपको भी अगर है खूबसूरत तितलियों से प्यार, तो भारत के इन फेमस बटरफ्लाई पार्क को करें विजिट

Zee News Desk
Nov 06, 2024

रंग-बिरंगी तितलियों को देखकर हर किसी का मन खुश हो जाता है और बचपन की याद दिलाता है.

लेकिन अब समय के साथ साथ तितलियां दिखनी कम हो गई है. पर जब हम बचपन में उन्हें देखते थे तो पकड़ने का मन करता था.

परंतु अगर आप आज भी इन खूबसूरत तितलियों को देखना चाहते है तो भारत के इन फेमस बटरफ्लाई पार्क को विजिट कर सकते है.

बोटेनिकल गार्डन

चंडीगढ़ बोटैनिकल गार्डन में स्थित बटरफ्लाई पार्क में आपको करीब 35 तितलियों की प्रजाति देखने को मिल सकती है.

शिमला बटरफ्लाई पार्क

ये पार्क साल 2008 में बना था जो करीब 4.2 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इस पार्क में आप तितलियों की 300 से ज्यादा प्रजाति देख सकते है.

बन्नेरघट्टा बटरफ्लाई पार्क

बन्नेरघट्टा बटरफ्लाई पार्क कर्नाटक के बेंगलुरु में स्थित है. इस पार्क में तितली पार्क के अलावा स्नेक पार्क और चिड़ियाघर भी बना हुआ है.

हिमालयन बटरफ्लाई पार्क

सिक्किम में स्थित हिमालयन बटरफ्लाई पार्क भारत के खूबसूरत पार्कों में से एक माना जाता है.

बटरफ्लाई पार्क ठाणे

ठाणे में बना ये पार्क पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बन गया है. इस पार्क में आपको 132 से ज्यादा तितलियों की प्रजाति देखने को मिलेगी.

VIEW ALL

Read Next Story