आप भी है रिवर राफ्टिंग के शौकीन, तो भारत की इन जगहों पर जाना न भूलें, जहां मिलेगा फुल एडवेंचर
Zee News Desk
Oct 24, 2024
आजकल के युवाओं में रिवर राफ्टिंग का शोक कूट-कूटकर भरा हुआ है. इसलिए दूर-दूर से लोग भारत में रिवर राफ्टिंग करने के लिए आते है.
ऋषिकेश
ऋषिकेश भारत में व्हाइट वॉटर रिवर राफ्टिंग के लिए सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है. यहां राफ्टिंग के लिए हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं.
ब्यास नदी
ये नदी कुल्लू में बहती है. जिन लोगों को एडवेंचर का शौक है उनके लिए यह जगह एकदम बेस्ट है. यहां पर आप दोस्तों के साथ मस्त ट्रिप प्लान कर सकते है.
कुर्ग
आप रिवर राफ्टिंग के लिए दक्षिण भारत के कुर्ग की बारापोल नदी में भी जा सकते है. यहां पर राफ्टिंग करना आपके लिए काफी रोमांचक होगा. देश विदेश से लोग यहां पर राफ्टिंग करने के लिए आते है.
लद्दाख
लद्दाख की सिंधु नदी रिवर राफ्टिंग के लिए बेहद खास जगह है. यहां पर बर्फ से ढकी चोटियों और खूबसूरत पहाड़ों के बीच रिवर राफ्टिंग करना आपके लिए काफी यादगार हो सकता है.
सिक्किम और दार्जिलिंग
यहां पर तीस्ता नदी सिक्किम और दार्जिलिंग के कलिमपोंग पहाड़ी से होकर बहती है. यहां पर अक्टूबर से अप्रैल तक के महीनों में ही राफ्टिंग की जाती है.
अरुणाचल प्रदेश
यहां ब्रह्मपुत्र नदी की सहायक नदी लोहित में भी आप रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठा सकते है. यहां पर नवंबर से मार्च तक एडवेंचर का मजा उठाया जा सकता है.
अलकनंदा नदी
उत्तराखंड में मौजूद इस नदी में भी रिवर राफ्टिंग कराई जाती है. यहां राफ्टिंग के कठिनाई का स्तर 3 से 4 रहता है. राफ्टिंग के दौरान आपको खूबसूरत घाटियों के नजारे भी देखने को मिलेंगे.