iPhone 16 के प्राइज में घूम सकते हैं ये 5 सस्ते देश, बस इतना पैसा होगा खर्च

Zee News Desk
Sep 10, 2024

एप्पल ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है. इसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं.

एप्पल की नई फोन सीरीज की कीमत 80 हजार से लेकर 2 लाख तक है.

अगर आप विदेश घूमने के बारे में सोच रहे हैं, तो भारत से आप इतने ही पैसों में इन 5 सस्ते देशों में आज ही बना लें घूमने का प्लान.

यहां घूमने में ज्यादा खर्चा भी नहीं होगा और आराम से हर एक चीज का अनुभव ले सकते हैं.

नेपाल

नेपाल भारत का पड़ोसी देश है. यहां आप मंदिर, मठ, हलचल भरी मार्केट और प्राकृतिक सुंदरता देख सकते हैं. यहां एक व्यक्ति का 7 दिन के ट्रिप पर आने वाला खर्च लगभग 45,000 रुपये हो सकता है.

मलेशिया

मलेशिया एक बेहद ही खूबसूरत देश है. मलेशिया की वाइल्डलाइफ और हरियाली टूरिस्ट को अपनी ओर खींच लाती है. यहां एक व्यक्ति को 7 दिन घूमने के लिए 38000 रूपयें लग सकते हैं.

थाईलैंड

थाईलैंड जाना तो हर किसी का सपना होता है. यह जगह भारत से यात्रा करने के लिए दुनिया के सबसे सस्ते देशों में से एक है. यहां एक व्यक्ति का 7 दिन का खर्च लगभग 45000 रुपये से 49000 रुपये के बीच हो सकता है.

वियतनाम

वियतनाम अपने गौरवशाली इतिहास के जाना जाता है. वियतनाम बहुत खूबसूरत देश है. यहां एक व्यक्ति का 7 दिन के ट्रिप पर आने वाला खर्च लगभग 45,000 से 50000 रुपये हो सकते हैं.

फिलीपींस

फिलीपींस अपने शानदार बीच के लिए जाना जाता है. यहां घूमने और देखने के लिए बहुत कुछ है. अगर यहां कोई अकेले घूमने जाता है तो उसके 7 दिन का खर्च लगभग 90000 रुपये हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story