इस सर्दी घूमें जैसलमेर की ये 7 शानदार जगहें, ट्रिप बन जाएगी यादगार

Zee News Desk
Nov 26, 2024

अपने चारों ओर खूबसूरती से सराबोर राजस्थान बहुत ही सुंदर राज्य है.

राजस्थान का शहर जैसलमेर को ‘गोल्डन सिटी’ कहते हैं. यहां घूमने की कई शानदार जगहें हैं.

सैम ड्यून्स

सैम ड्यून्स एक विशाल, लुढ़कता रेत का टीला है. यहां आप कैमल राइडिंग कर सकते हैं.

तनोट

तनोट को लोंगेवाला सीमा चौकी से निकटता के लिए जाना जाता है, जो 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक प्रसिद्ध लड़ाई का स्थल था.

कुलधरा गांव

जैसलमेर की रेती में स्थित कुलधरा गांव को एक श्रापित गांव बताया जाता है. इतिहास और घूमने में रूचि रखने वाले लोग यहां अक्सर आया करते हैं.

गड़ीसर झील

गड़ीसर झील जैसलमेर की फेमस जगहों में से एक है. गड़ीसर झील में आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं.

जैसलमेर किला

जैसलमेर किले की बनावट देख आप हैरान रह जाएंगे. इसके पीले बलुआ पत्थर के कारण इसको ‘स्वर्ण किला’ भी कहा जाता है.

मंदिर पैलेस

मंदिर पैलेस जैसलमेर में हेरिटेज हॉटेल के रूप में स्थापित है.

पटवों की हवेली

पटवों की हवेली निजी संपत्ति है. ये 5 हवेलियां हैं. इनकी वास्तुकला और सुंदरता हर किसी को आकर्षित करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story