जालंधर के पास बसे हैं बिल्कुल स्वर्ग जैसे सुंदर हिल स्टेशन, तुरंत घूमने के लिए करे लें बैग पैक

Zee News Desk
Nov 14, 2024

जालंधर खूबसूरत शहर

पंजाब का जालंधर बेहद ही शानदार शहर है. यहां हर राज्य से टूरिस्ट घूमने आते हैं.

जालंधर के पास हिल स्टेशन

पंजाब के जालंधर के पास कई अद्भुत हिल स्टेशन भी हैं. जो टूरिस्ट को बेहद ही आकर्षित करेंगे.

नालागढ़ हिल स्टेशन

जालंधर के बेहद करीब नालागढ़ हिल स्टेशन बसा हुआ है, जालंधर से 125 किमी दूर यह हिल स्टेशन हिमाचल की वादियों में है.

धर्मशाला हिल स्टेशन

जालंधर के पास धर्मशाला हिल स्टेशन भी हिमाचल की शान है. यह जालंधर से करीब 159.1 किमी दूर है.

परवाणू हिल स्टेशन

जालंधर के पास हिमाचल प्रदेश के ही सोलन में बसा परवाणू हिल स्टेशन ही है. यह जालंधर से लगभग 165.9 किमी दूर है.

पालमपुर हिल स्टेशन

जालंधर से करीब 174 किमी दूर पालमपुर हिल स्टेशन है. यह हिमाचल का बेहद आकर्षक हिल स्टेशन है.

कसौली हिल स्टेशन

जालंधर के पास अद्भुत नजारों से भरपूर हिमाचल का कसौली भी है. यह करीब 189 किमी दूर है. यहां आपको सनसेट का नजारा जरूर देखना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story