दोस्तों के साथ वीकेंड पर बनाएं झारखंड की इन जगहों पर घूमने का प्लान, जन्नत से कम नहीं दिखेगा नजारा
Zee News Desk
Nov 26, 2024
जब भी घूमने की बात आती है तो ज्यादातर लोग साउथ या फिर नार्थ के हिल स्टेशन घूमने का प्लान बनाते है.
लेकिन इस बार अगर आप वीकेंड पर घूमने जाने वाले है तो झारखंड की इन जगहों का जाना न भूलें.
टैगोर हिल्स
टैगोर हिल्स रांची के ऐतिहासिक और प्राकृतिक पर्यटन स्थल में से एक है. यहां का वातावरण एकदम शांत और सुकून भरा है. 300 फीट की ऊंची पहाड़ी से आपको रांची शहर का पूरा नजारा देखने को मिलेगा.
जोन्हा फॉल
यह फॉल घने जंगलों के बीच स्थित है. यहां का दृश्य काफी मनमोहक होता है. वीकेंड पर दोस्तों और परिवार वालों के साथ एक्सप्लोर करने के लिए यह जगह बेस्ट है.
दशम फॉल
रांची के दशम फॉल में 10 धाराएं बहती है जो देखने में काफी खूबसूरत लगती है. दूर दूर से लोग यहां पर पिकनिक मनाने के लिए आते है.
बेतला टाइगर रिजर्व
झारखंड में स्थित बेतला टाइगर रिजर्व भारत का पहला टाइगर रिजर्व है जिसकी नींव 1932 में रखी गई थी. यहां पर आपको बाघ खुलेआम घूमते नजर आएंगे.
नेतरहाट हिल स्टेशन
इस हिल स्टेशन से आपको स्वर्ग जैसे नजारा देखने को मिलेगा. यह जगह पूरी दुनिया में अपने सनसेट और सनराइज के लिए मशहूर है.
देवघर
देवघर धार्मिक स्थलों में से एक है. ये जगह बाबा बैद्यनाथ के नाम से मशहूर है. बैद्यनाथ धाम की महिमा पूरे देश में है.
जमशेदपुर
स्टील सिटी के नाम से मशहूर जमशेदपुर की बात की कुछ और है. जुबली पार्क काफी फेमस है. यहां से आपको पेड़ पौधे झील हर चीज का दीदार हो जाएगा.