देखना है काला हिरण तो घूमिए प्रयागराज में बसा UP का पहला Blackbuck Conservation Reserve

Zee News Desk
Jul 12, 2024

उत्तर प्रदेश में ईको टूरिज्म को लेकर ये एक बहुत ही अच्छी जगह है.

यहां आप ब्लैक बक यानि कि काले हिरण को टहलते देख सकते हैं

ये जगह प्रयागराज में मेजा के चांद खमरिया नामक जगह पर है.

इन काले हिरणों को गुजरात के नेशनल पार्क से मंगाया गया है.

यह जगह उत्तर प्रदेश में पहला काला हिरण अभयारण्य होने के लिए जाना जाता है.

इस जगह आपको एक वॉचटॉवर मिलता है जहां से आप यहां बसे कई जानवरों का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.

ये जगह प्रयागराज से महज 55 Km दूर है.

VIEW ALL

Read Next Story